NEET-2019 मे जौनपुर के सुजानगंज ब्लॉक के दीपकपुर गांव से रामचन्द्र पाल जी (शिक्षक) के पुत्र सौरभ पाल NEET की परीक्षा मे 618 मार्क लाए जिसमें पूरे भारत मे 4400 सौ रैंक OBC 1400 रैंक है जिसके साथ ही सौरभ पाल का चयन MBBS मे हो गया है पाल समाज के लिए यह गौरव का छड़ है उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक और समाज का बेटा अपनी और माता पिता की कड़ी मेहनत से डॉक्टर बना। पाल एकता मंच को सौरभ पाल पर गर्व है पाल एकता मंच की संपूर्ण कार्यकारिणी सौरभ व परिजनों को इस बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देती है।
Congratulations
ReplyDelete