जौनपुर-जलालपुर बाजार स्थित यशलोक अस्पताल मे उपचार के दौरान मां और बच्चे की शुक्रवार की रात करीब 8बजे हुई मौत से आक्रोशित भीड़ व परिजनों ने अस्पताल मे जमकर तोड़फोड़ किया।और रेहटी गांव के पास शव को नेशनल हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया।उधर मौका स्थल पर पहुंची पुलिस समझा-बुझाकर करीब आधा घंटा बाद जाम हटवा दिया।
रेहटी दलित बस्ती की निवासिनी मीना(30) पत्नी पिन्टू गौतम को पेट दर्द के लिये गुरुवार की रात इस अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।चिकित्सक ने परिजनो को सलाह दी कि 25 हजार लगेगा और आपरेशन कर बच्चा निकालना होगा।परिजनों ने 20 हजार जमाकर चिकित्सक को आपरेशन करने की मंजूरी दे दी।सायंकाल आपरेशन के दौरान मृत बच्चा पैदा हुआ और मां की हालत भी जब अत्यधिक खराब हो गयी तो उसे जिला अस्पताल जौनपुर के लिये रेफर कर दिया।जौनपुर ले जाते समय रास्ते मे ही सिरकोनी बाजार के पास मां की भी मौत हो गयी।
No comments:
Post a Comment