जौनपुर - जनपद के पंवारा थाना क्षेत्र के उमरगंज गांव में मिट्टी की दीवार ढहने से राममूर्ति यादव(३२)पुत्र नन्हेलाल शिवम् यादव पुत्र (१६) जवाहरलाल दबकर दो की मौत ।
बता दें कि आज सुबह गांव के कुछ लोग मिलकर छप्पर उठाने के लिए इकट्ठा हुए थे और जैसे ही छप्पर उठायी गयी वैसे ही मिट्टी की दीवार पुरानी और जर्जर होने से ढह गया जिसमे राममूर्ति और शिवम दब गए , गांव वालों ने पहले किसी तरह से दोनों को मिट्टी की दीवार उठाकर बाहर निकाला तब तक दोनों की नॉट हो चुकी थी ,इस घटना से दोनों परिवार में मातम छाया हुआ है, तो पूरा क्षेत्र से घटना से दुखी भी है।
No comments:
Post a Comment