जौनपुर:- जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरेव गांव में बुधवार के दिन हैडपम्प लगाने के विवाद में एक किशोरी की उसके पड़ोसी ने घर के दरवाजे पर चढकर जमकर पिटाई कर दिया।
बताते हैं कि लालबहादुर सिंह निवासी पुरेव अपने घर के समीप एक निजी हैंडपम्प लगवा रहे थे कि उनके पडोसी अरविंद सिंह हैंडपम्प लगाने का विरोध करते हुए मजदूरों को हैंडपम्प लगाने से रोक दिया।
वहाँ मौजूद लालबहादुर की बेटी प्रेम लता सिंह उम्र 18वर्ष ने जब इसका विरोध किया तो अरविंद सिंह की पत्नी बेबी, बेटी ज्योति व बेटी अतिक्षा ने मिलकर प्रेम लता कि जमकर पिटाई कर दिया जिससे उसको कई जगह चोटें आई परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया पुलिस ने पिडीता प्रेम लता का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार व मेडिकल मुवाईना कराकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
बताते हैं कि लालबहादुर सिंह निवासी पुरेव अपने घर के समीप एक निजी हैंडपम्प लगवा रहे थे कि उनके पडोसी अरविंद सिंह हैंडपम्प लगाने का विरोध करते हुए मजदूरों को हैंडपम्प लगाने से रोक दिया।
वहाँ मौजूद लालबहादुर की बेटी प्रेम लता सिंह उम्र 18वर्ष ने जब इसका विरोध किया तो अरविंद सिंह की पत्नी बेबी, बेटी ज्योति व बेटी अतिक्षा ने मिलकर प्रेम लता कि जमकर पिटाई कर दिया जिससे उसको कई जगह चोटें आई परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया पुलिस ने पिडीता प्रेम लता का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार व मेडिकल मुवाईना कराकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
No comments:
Post a Comment