जौनपुर- बक्शा थाना क्षेत्र के बेलहटा गाँव में शुक्रवार की रात्रि अनुसूचित बस्ती में आई बारात में दूल्हा बदल जाने का आरोप लगा घरातियों ने बरातियों पर हमला बोल दिया। जमकर हुई मारपीट में एक गूंगे बाराती युवक को घरातियों ने चाकू घोप दिया। मारपीट शुरू होते ही बारातियों में भगदड़ मच गई। बिन ब्याहे दूल्हा सहित बाराती फरार हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा परन्तु चिकित्सको ने बेहतर उपचार हेतु बीएचयू रिफर कर दिया जहाँ घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस दूल्हे की पिता की तहरीर पर चार नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरा मुकुंद गाँव निवासी पारस नाथ ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरे बेटे मंदीप कुमार की शादी बक्शा थाना क्षेत्र के बेलहटा गाँव निवासी खोवालाल के घर अनीता से तय हुई थी। शुक्रवार शाम बारात समय से पहुँच गई द्वारचार से पूर्व जलपान का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि तभी खोवालाल के घर के लोग पहुँच दूल्हा बदल जाने का आरोप लगा हम बारातियों की पिटाई शुरू कर दिए। घरातियों द्वारा बारातियों की पिटाई होते देख घर का पड़ोसी गूंगा चन्दन 24 वर्ष पहुँच छुड़ाने लगा। तभी बारातियों ने चन्दन के पेट में हत्या की नीयत से चाकू घोंप दिए। चन्दन को बुरी तरह तरह घायल होते ही घरातियों एवं बारातियों में भगदड़ मच गई। दूल्हा बिन ब्याहे बारातियों संग भाग निकले। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष अरविन्द यादव ने घायल को जिला अस्पताल भेजा परन्तु हालत गंभीर देख चिकित्सको ने बीएचयू रिफर कर दिया। उधर सुबह वादी पारस की तहरीर पर बेलहटा निवासी रामबचन, रामनयन, मिठाईलाल, पप्पू गौतम तथा एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment