
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र की उत्तर
पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की शुरुआत गुरुवार को केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र
परिसर में की गयी। कुलपति प्रोफ़ेसर डा० राजाराम यादव द्वारा विधिवत पूजन
अर्चन के साथ उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को सौंपा गया।
उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को पूरी
जिम्मेदारी एवं समयबद्ध तरीके से करने का निर्देश दिया।
पहले दिन
पत्रकारिता एवं गृह विज्ञान की कापियों का मूल्यांकन 16 परीक्षकों ने
किया। इस अवसर पर कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक संजीव
सिंह, वित्त अधिकारी एमके सिंह, डा० संजय श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment