
सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 10 बजे खर्गसेनपुर निवासी प्रेमराम
(50) अपनी तीन पहिया वाली सगड़ी पर थानागद्दी बाजार से सामान लादकर
खर्गसेनपुर बाजार जा रहा कि पीछे से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी।
टक्कर में बाइक चला रहे दीपक निवासी गोरखना कजगाँव की मौके पर ही मौत हो
गयी, जबकि पीछे बैठा उसका छोटा भाई अमन तथा कलीचाबाद निवासी उसका मौसा
रोहित पुत्र रविकुमार, सगड़ी चालक प्रेमराम गंभीर रुप से घायल हो गये।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
No comments:
Post a Comment