जौनपुर।
जिला पुलिस प्रमुख के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध
छेड़े गए अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने आज बैंक में फ्राडगिरी कर पैसा
लेने वाले गिरोह के सदस्य को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त के पास से जामा तालाशी में 62 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। मो0 आलम गिर पुत्र जमालुद्दीन निवासी-पथराई, थाना-चकपोखरी, जिला- भोजपुर
(बिहार) को आज करीब 10.30 बजे बैंक आफ बड़ौदा कस्बा केराकत से गिरफ्तार
किया गया है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि यह बनारस व जौनपुर
में अनेकों अपराध कारित किया है। इसके द्वारा बताया गया कि इसके सदस्य जो
साथ में रहते है बैंक में जाकर ऐसे व्यक्ति की तलाश की जाती है जो स्वयं
पैसा का फार्म नहीं भर पाते है इसके द्वारा उस व्यक्ति को अपना पैसा जमा
करने के लिए दिया जाता है और जब वह व्यक्ति पैसा का फार्म नहीं भरना जानता
तो उससे पैसा व फार्म लेकर भरने लगते है एवं दूसरा व्यक्ति कुछ चीज लाने के
लिए बोलता है और सभी दुसरे व्यक्ति जिसका पैसा लेने है उसे समझाकर की बाहर
से आते है पैसा लेकर चले जाते है यह भी बताया कि कभी-कभी नशीला पाउडर
बिस्कुट आदि में खिलाकर भी बेहोश हो जाने पर सारा पैसा व सामान लेकर चले
जाते है इसके द्वारा बताये गये जगहों पर अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए
प्रयास किया जा रहा है व गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SHO शशिभूषण राय, का0 राजेन्द्र सिंह, का0 राजेश कुमार सिंह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment