जौनपुर।
संचारी रोग पखवाड़ा एवं विशेष टीकाकरण अभियान के तहत आज जजेज कालोनी से
रैली निकालकर जागरुकता करते हुए 1-15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया
गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष बाल
कल्याण संजय उपाध्याय, सभासद कृष्ण कुमार यादव, कटघरा पीएचसी मियाॅपुर,
जजकालोनी में विमला देवी, नीतू निषाद, सीमा मौर्या, शीला सिंह, जया साहनी,
उषा, सुमन, सत्यार्थी, नफीज फात्मा, सीमा साहू, प्रतिमा दूबे, अमृता, पारो,
गंगोत्री, मधुप वर्मा एवं सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक
संस्था द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment