
मेले में गन्ना विभाग के डॉ0 विनोद सिंह ने
बताया कि गन्ने की नई प्रजाति की बीज आ गए है, जिसको बोने से किसान भाई
अपनी आय एवं उत्पादन को दुगना कर सकते है। उन्होंने कहा कि जिस किसान भाई
का भुगतान किन्ही कारणवश नहीं हो पा रहा है तो विभाग से संपर्क कर भुगतान
प्राप्त कर सकते है। मेले में जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला सेवायोजन
अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने निरीक्षण कर मेले की स्थिति का हाल जाना तथा
मेले में आए हुए किसानों को कहा कि किसान भाई यहां से ज्यादा से ज्यादा
जानकारी लेकर जाएं और नई तकनीकी से खेती करें ताकि उत्पादन एवं आय बढ़ाया जा
सके।
इस अवसर पर अनिल कुमार, राजीव कुमार, अनिवेश, नवचेतना, अवनीश यादव
एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment