
जौनपुर।
प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी के आदेशानुसार जिला
गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने बताया कि प्रदेश की सहकारी गन्ना/चीनी मिल
समितियों द्वारा प्रत्येक वर्ष 30 जून तक सदस्यों के सत्यापन एवं
सदस्यता सूची के अ़द्यतन किया जाना है साथ ही साथ सभी गन्ना/चीनी मिल
समितियां 30 जून तक सदस्यता सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलायेंगी,
जिसके अन्तर्गत नये सदस्यों का पंजीकरण, मृत सदस्यों का निरस्तीकरण, वारिस
सदस्यता, दोहरी सदस्यता वाले कृषकों की एक सदस्यता निरस्त करने आदि कार्य
सम्पादित कर वास्तविक पंजीकृत सदस्यों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी,
जिससे गन्ना माफियाओं के दलाली के व्यापार पर पूर्ण रूप से रोक लगेगी तथा
वास्तविक पात्र को लाभ मिल सकेगा तथा गबन जैसी प्रवृत्तियों पर रोक लगाई जा
सकेगी।
30 जून के उपरान्त सभी सदस्यों का अंश धारिता भी निर्धारित की
जायेगी तथा ऐसे गन्ना सदस्य जिनके नाम से गन्ना/चीनी मिल समिति द्वारा
उनका अंश निर्धारित नहीं किया गया है, उन्हें धारित अंश की सूचना प्रदान
करते हुए अंश प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा, जिससे समिति और सदस्य के मध्य
और विश्वसनीयता बढ़ेगी। अंतिम सदस्यता सूची एवं उनके द्वारा धारित अंश का
विवरण सामान्य निकाय की बैठक में सार्वजनिक करते हुए पारदर्शी व्यवस्था पर
जोर दिया जायेगा। सत्यापित अंतिम सदस्यता सूची 15 जुलाई तक
निबन्धक/गन्ना आयुक्त को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्हांेने
जनपद के गन्ना कृषकों से अनुरोध किया है कि उक्त कार्य में अपना सहयोग
प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment