
IAS, IFS, IPS, PCS की नर्सरी से निकले ऋषि ने न्यायिक सेवा में रखा कदम
जौनपुर।
पूरी दुनिया में जलवा बिखेरने वाला गांव माधोपट्टी जिसे प्रशासनिक व
न्यायिक सेवाओं की नर्सरी कहा जाता है, उन्हीं में से ऋषि सिंह ने ए० डी०
जे० का पद प्राप्त कर जौनपुर की माटी का नाम रोशन किया है।
ऋषि सिंह पुत्र आदित्य सिंह के न्यायिक सेवा में अपर जिला जज बनने से पूरे गाँव में जश्न का माहौल है।
आपको
बता दें कि श्री ऋषि सिंह का चयन बिहार राज्य में अपर जिला जज के पद पर
हुआ है, इनके परिवार में दूधनाथ सिंह भारतीय कृषि मंत्रालय में निदेशक थे,
तथा इनके भाई डिविजनल मैकेनिकल इंजिनियर पद पर लखनऊ में सेवारत हैं।
न्यायिक सेवा में आदित्य सिंह के पुत्र ऋषि सिंह को
ए० डी० जे० बनने पर शिक्षाविद सजल सिंह, प्रदीप सिंह, कार्तिकेय सिंह,
बनवीर सिंह, राहुल सिंह, अवध नारायण सिंह, मनोज सिंह आदि बहुत सारे लोगों
ने ख़ुशी जाहिर की है।
No comments:
Post a Comment