
जौनपुर।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अब तक की भौतिक एवं
वित्तीय प्रगति का समीक्षा किया गया। बैठक में आर. आई. के अंतर्गत टीकाकरण
का सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार की मासिक उपलब्धि की समीक्षा,
क्षय रोग नियंत्रण, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, आशा भुगतान, जननी
सुरक्षा योजना एवं जनपद में कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की प्रगति
की समीक्षा किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में पायी गयी कमियों को
जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया।
इस
अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
आरपी मिश्र, डा. आर.के सिंह, डा. एस.के यादव, डा.एस.के पाण्डेय, डा.
सत्यव्रत त्रिपाठी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment