
जौनपुर- इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद जौनपुर कृष्ण प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अधी.अभि. विद्युत एके मिश्र ने गत बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी सदन को उपलब्ध कराये। मिश्र ने दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत अविद्युतीकृत मजरों का विद्युतीकरण में 261 मजरों में 8 मजरों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है 42 मजरों में पोल गाडे जा चुके है। कार्यदायी संस्था का अनुबन्ध के अनुसार 31 अगस्त 2018 तक कार्य पूर्ण करने की तिथि निर्धारित की गयी है। सांसद आर्दश ग्राम योजना के अन्तर्गत 9 मजरों में पोल, तार, एवं परिवर्तक लगाये जा चुके है। सिस्टम स्टेªन्थिंग एवं आॅगमेन्टेशन में 9 उपकेन्द्रों पर कार्य किया जाना है जिनमें डोभी उपकेन्द्र की क्षमता के कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सात विद्युत उपकेन्द्रों का विद्युत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आईपीडीएस योजना के अन्तर्गत 8 नगरों में 33 केवी एसोसिएटेड लाईन बनाने, सिस्टम स्टेªन्थिंग का कार्य एवं एलटी लाईन का निर्माण एवं डीटी लगाने का कार्य प्रस्तावित है। नये विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण की प्रगति का कार्य 85 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। पावर परिवर्तकों की क्षमतावृद्धि का कार्य में 52 उपकेन्द्रों में कार्य प्रगति पर है। सभी परिवर्तको की क्षमतावृद्धि 2 माह में पूर्ण कर ली जायेगी। टोल फ्री नं. 1912 पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त परिवर्तको (ट्रास्फार्मर) को यथासम्भव 48 घण्टे में बदला जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार निर्धारित विद्युत शिड्यूल के अनुसार दिया जा रहा है। जिसमें आकस्मिक कटौती को छोड़कर रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बची हुई धनराशि से मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर विद्युतीकरण हेतु प्रेषित मजरों की सूची में अंकित 195 मजरों में विद्युतीकरण पूर्ण कराया जा सकता है। डी.ई.सी. से सूची अनुमोदित की गयी है। इस अवसर पर विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, मुगराबादशाहपुर सुषमा पटेल, सांसद मछलीशहर प्रतिनिधि विजय चन्द्र पटेल, राजेश यादव, विधायक मड़ियाहूॅ डा. लीना तिवारी तथा अन्य प्रतिनिधि सदस्यगण, मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, अधीक्षण विद्युत एकेमिश्र, ए.ई. विद्युत एससी सोनौदिया, बीबी सिंह, बीके गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment