हरियाणा - संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर हरियाणा तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। बुधवार को एक बार फिर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है, वहीं गुड़गांव, फरीदाबाद, चंडीगढ़, पंचकूला और पलवल समेत हरियाणा के बड़े शहरों में धारा-144 लगा दी गई है। साथ ही अन्य शहरों में भी सिनेमाघरों के बाहर भारी पुलिस तैनात है किया गया है। इसी बीच विभिन्न शहरों के सिनेमा मालिक पद्मावत की स्क्रीनिंग पर अब भी संशय में हैं, जिसकी वजह से कई जगह इसकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी नहीं की जा रही है। हालांकि गुड़गांव के 10 सिनेमाघरों में फिल्म को भारी सुरक्षा के बीच दिखाया जाएगा। पानीपत में भी सिनेमा संचालकों का कहना है कि वो इसे दर्शकों को जरूर दिखाएंगे। बता दें कि बीते दिनों फरीदाबाद, गुड़गांव, कुरुक्षेत्र और हिसार में राजपूत समाज के लोगों ने खासी तोड़फोड़ की थी। इसी के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
No comments:
Post a Comment