साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज ने ट्राफी पर किया कब्जा, अनिका वसीम आयी अव्वल
जौनपुर। नगर के आर.डी.एम. शिया इण्टर कालेज में शनिवार को विद्यालय के संस्थापक सै. मोहम्मद मोहसिन की स्मृति में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां प्रतियोगिता का विषय ‘राजनीति में धर्म का हस्तक्षेप उचित है’ था। जनपद के 20 से अधिक विद्यालयों की सुसज्जित प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज ने प्राप्त करके ट्राफी पर कब्जा कर लिया। साथ ही व्यक्तिगत रूप से साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज की अनिका वसीम प्रथम, मीना रिजवी गर्ल्स इण्टर कालेज की दरक्शा फात्मा द्वितीय और रजा डीएम शिया इण्टर कालेज की कोमल मौर्या तृतीय आयी। साथ ही सांत्वना पुरस्कार हरिहर पब्लिक स्कूल की अंकिता पाण्डेय एवं विशेष पुरस्कार मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज के अबू हमजा को मिला। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल मंे प्रधानाचार्य भइया लाल यादव, सै. मोहम्मद हसन व पद्माकर राय रहे। विद्यालय के प्रबन्धक सैयद नजमुल हसन नजमी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं में निखार आता है। कार्यक्रम का संचालन सैयद हसन सईद ने किया। इस अवसर पर सै. जाकिर वास्ती, मो. रजा, सै. जफर सईद आरिज, मेजर असलम, सरदार हैदर, सै. जमीरूल हसन, अंजुम सईद, मो. आजम खां, नागेन्द्र यादव, मो. अब्बास, एजाज मेंहदी, हरेन्द्र यादव, मो. अहसन, कुमैल हैदर, मो. मारूफ, वीएन पाण्डेय, तौकीर फात्मा, जुहैब हसन, अमीर अहद जैदी, साजिद अब्बास, नबी हैदर, नसीम हैदर, हसन मेंहदी, असगर मेंहदी, मोदस्सिर इकबाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सै. अलमदार हुसैन ने समस्त आगंतुकांे के प्रति आभार व्यक्त किया।
जौनपुर। नगर के आर.डी.एम. शिया इण्टर कालेज में शनिवार को विद्यालय के संस्थापक सै. मोहम्मद मोहसिन की स्मृति में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां प्रतियोगिता का विषय ‘राजनीति में धर्म का हस्तक्षेप उचित है’ था। जनपद के 20 से अधिक विद्यालयों की सुसज्जित प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज ने प्राप्त करके ट्राफी पर कब्जा कर लिया। साथ ही व्यक्तिगत रूप से साजिदा गर्ल्स इण्टर कालेज की अनिका वसीम प्रथम, मीना रिजवी गर्ल्स इण्टर कालेज की दरक्शा फात्मा द्वितीय और रजा डीएम शिया इण्टर कालेज की कोमल मौर्या तृतीय आयी। साथ ही सांत्वना पुरस्कार हरिहर पब्लिक स्कूल की अंकिता पाण्डेय एवं विशेष पुरस्कार मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज के अबू हमजा को मिला। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल मंे प्रधानाचार्य भइया लाल यादव, सै. मोहम्मद हसन व पद्माकर राय रहे। विद्यालय के प्रबन्धक सैयद नजमुल हसन नजमी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभाओं में निखार आता है। कार्यक्रम का संचालन सैयद हसन सईद ने किया। इस अवसर पर सै. जाकिर वास्ती, मो. रजा, सै. जफर सईद आरिज, मेजर असलम, सरदार हैदर, सै. जमीरूल हसन, अंजुम सईद, मो. आजम खां, नागेन्द्र यादव, मो. अब्बास, एजाज मेंहदी, हरेन्द्र यादव, मो. अहसन, कुमैल हैदर, मो. मारूफ, वीएन पाण्डेय, तौकीर फात्मा, जुहैब हसन, अमीर अहद जैदी, साजिद अब्बास, नबी हैदर, नसीम हैदर, हसन मेंहदी, असगर मेंहदी, मोदस्सिर इकबाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सै. अलमदार हुसैन ने समस्त आगंतुकांे के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment