जौनपुर।
जिला पुलिस प्रमुख के के चौधरी के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के
विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त
की है। 2.1 किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
सुबह
करीब 06.40 A.M चाँद मेडिकल गली सुलभ काम्प्लेक्स के पास अपराध का पर्याय
बने अपराधी मो0 नियाज उर्फ बाबू पुत्र मो0 सलीम उर्फ पप्पू नि0 मीरमस्त
थाना कोतवाली जौनपुर को 2.1 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है इसके
द्वारा क्षेत्र में लोगो के अन्दर काफी भय ब्याप्त था इसकी गिरफ्तारी होने
से क्षेत्र के लोगो ने राहत की सास ली है ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 पन्नेलाल - प्रभारी चौकी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर, उ0नि0 मो0 सगीर - प्रभारी चौकी शकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर, का0 अजय सिंह यादव - चौकी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर शामिल रहे।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 पन्नेलाल - प्रभारी चौकी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर, उ0नि0 मो0 सगीर - प्रभारी चौकी शकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर, का0 अजय सिंह यादव - चौकी राजकालेज थाना कोतवाली जौनपुर शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment