जौनपुर। जिला पुलिस प्रमुख के के चौधरी के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय को प्रेषित कर दिया है।
क्षेत्राधिकारी व SHO शशिभूषण राय के नेतृत्व में
चौकी प्रभारी सरायपोख्ता उ0नि0 भानुप्रताप सिंह व चौकी प्रभारी सिपाह उ0नि0
बालेन्द्र यादव के संयुक्त टीम द्वारा समर्पित हास्पिटल के समीप चोरी की एक अदद मो0 सा0 स्पेलेण्डर प्रो0 रंग लाल के साथ
अभियुक्त मुन्नलाल गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता नि0 वाजिदपुर दक्षिणी थाना
लाईनबाजार जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अभियुक्त अनुराग उर्फ
बब्लू मौर्या पुत्र संतोष मौर्या नि0 सैदनपुर थाना लाईनबाजार जौनपुर फरार
हो गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने
वाली पुलिस टीम में उ0नि0 भानुप्रताप सिंह प्रभारी चौकी सरायपोख्ता, उ0नि0
बालेन्द्र यादव प्रभारी चौकी सिपाह, का0 राजेश सिंह चौकी सरायपोख्ता, का0
हरेन्द्र सिंह चौकी सिपाह शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment