
जौनपुर।
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि मछलीशहर तहसील के ग्राम अहमदपुर
कैथौली के लेखपाल लालचन्द्र श्रीवास्तव एवं कानूनगो राजेश यादव ने उच्च
न्यायालय में 1 सितम्बर को शपथ-पत्र दाखिलकर बताया कि मौके पर जमीन खाली
करा ली गई है जबकि विपक्षी ने उच्च न्यायालय को अवगत कराया कि मकान पर अभी
कब्जा बना हुआ है।
जिलाधिकारी के
निर्देश पर उप जिलाधिकारी मछलीशहर विमल कुमार दूबे ने लेखपाल को निलंवित
तथा कानूनगो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए प्रत्र प्रेषित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment