एसटीएफ ने मुड़भेड़ में वसीम काला को किया ढेर, हुई मौत
मेरठ। जनपद के एसटीएफ ने आतंक पर्याय बन चुके शातिर बदमाश वसीम काला को मुड़भेड़ के दौरान मौके पर ही ढेर कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस कार्यवाही को सरूरपुर के करनवाल में अंजाम दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में खलबली मच गयी है। एसटीएफ ने वसीम काला को मुड़भेड़ के दौरान ही मार गिराया।
No comments:
Post a Comment