जौनपुर।
सीएमओ डा० ओ पी सिंह ने स्वाइन फ्लू के बचाव एव सुरक्षा के लक्षण के बारे
में बताया कि बुखार, ख़ासी, जुखाम, छींक, गले में खराश, आँखो में लाली,
श्वास लेने में कठिनाई आदि होते है।
साथ
ही उन्होंने बताया कि इसे रोकने के लिए छीकते और खासते समय मुँह पर रुमाल
रखे, हाथ साबुन से अच्छी तरह साफ़ करे, नाक आँख मुँह को न छुए, भीड़ भाड़ वाली
जगह से बचे, फ्लू से संक्रिमत लोगो से दुरी बनाये रखे। बुखार, ख़ासी एवं
गले में खराश हो तो सार्वजनिक जगहों से दूर रहे, खूब पानी पिए और पोस्टिक
आहार ले तथा पूरी नींद ले। साथ ही श्री सिंह ने बताया की स्वाइन फ्लू से
बचने के लिए संक्रिमत आदमी से गले न मिले हाथ न मिलाये खान पान में भी
परहेज करे सार्वजनिक जगहों पर न थूके फिजिशियन के सलाह के बिना दवाये न ले।
No comments:
Post a Comment