जौनपुर।
आज अपरान्ह कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तर पर आईजीआरएस प्रणाली की
कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें जिलास्तरीय, तहसीलस्तरीय एवं पुलिस विभाग के
अधिकारियों को चलचित्र के माध्यम से प्रणाली के बारे में अवगत कराया गया।
प्रतीक
उपाध्याय ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि प्रतिदिन अपने विभागीय लागिंग
को चेक कर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायें। अपर जिलाधिेकारी
आर.पी.मिश्र ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री संदर्भ, ऑनलाइन संदर्भ,
जिलाधिकारी संदर्भ, पुलिस अधीक्षक संदर्भ शासन एवं राजस्व परिषद, तहसील
दिवस, लोकवाणी आदि के संदर्भो को प्रतिदिन लॉगिंग देखकर गुणवत्तापूर्ण
निस्तारण करायें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही
होगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामींण संजय राय, उप जिलाधिकारी
मछलीशहर रमापति विन्द, अधि0अभि0 विद्युत डी.सी.गुप्ता, लो.नि.वि.
बी.के.राय, भूमि संरक्षण अधिकासरी प्रथम ओंकार सिंह, द्वितीय सुग्रीव
वर्मा,डीएसओ अजय प्रताप सिंह, डिप्टी आरएमओ ए.के.श्रीवास्तव, प्र0 डीआईओएस
एम.एल.मौर्य, आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment