
इलाहाबाद।
जनपद के सिविल लाइंस इलाके में बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़े डॉक्टर के घर
में घुसकर नौकरानी को बेहोश कर लाखों रूपये और गहने लूटकर फरार हो गए। इस
घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फ़ैल गयी है।
सूत्रों
से मिली जानकारी के अनुसार यह वारदात पीवीआर के समीप कामर्शियल काम्पलैक्स
की तीसरी मंजिल पर डॉ. ओपी बजाज के फ्लैट में हुई। डॉक्टर क्लीनिक से
दोपहर दो बजे लंच के लिए घर पहुंचे तो सब कुछ अस्तव्यस्त पड़ा हुआ था।
नौकरानी मैरी को तलाशा तो वह स्टोर रूम में बेड पर खून से लथपथ बेहोश पड़ी
मिली।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात की
जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस, बेटी डॉ. शालिनी पांडेय और रिश्तेदारों को
दी। नौकरानी को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना
मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इस घटना में
किसी नजदीकी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment