जौनपुर।
जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में आज किसान दिवस का आयोजन
कृषि विभाग के सभागार में किया गया। जिसमें भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम
ओंकर सिंह ने जिले में खेत तालाब के निर्माण के बारें मे बताया। उपनिदेशक
कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि जिले में किसानो का मृदा परीक्षण कराया गया
है जिसमें आज 15 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड रिपोर्ट दिया गया। किसान
आनलाइन पजींकरण कराकर लाभ उठाये बिना पंजीकरण के कोई लाभ नही मिलेगा।
अधि.अभि. नलकूप चन्द्रशेखर सिंह आजाद ने बताया कि जिले में कुल 557 नलकूप
चालू हालत में है 9 यान्त्रिक दोष तथा 7 विद्युत दोष से खराब है। अधि.अभि.
सिचाई एसके. सिंह ने बताया कि जिले के सभी नहरों की सफाई करायी जा रही है।
एआर कापरेटिव गणेश गुप्ता ने बताया कि जिले में 81 हजार मिट्रिक टन का
लक्ष्य गेहॅू खरीद के लिए रखा गया है जिसमें 101 क्रय केन्द्रों द्वारा
खरीदा गया है। ई. पेमेंट के माध्यम से किसानों के खाते में राशि भेजी गयी।
जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे ने बताया कि जिले में रासायनिक खाद एवं धान के
बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. एके
मिश्र ने बताया कि पशुओं की बीमारी के लिए एपीएल के लिए 25 प्रतिशत जमा
करना एवं बीपीएल परिवारों के लिए 10 प्रतिशत जमा कर जीवन बीमा करा सकते है।
उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि 2 करोड़ किसानों का फसल बीमा
योजना कराया गया है।
प्रधानमंत्री
फसल बीमा योजना 2016 खरीफ बैंकों से क्षत्रिपूर्ति टीबीटी के माध्यम से
भेजा गया है। एलडीएम. एमपी राय ने बताया कि किसान भाई अपने के.सी.सी. का
नवीनीकरण तथा फसल बीमा अवश्य करालें। कृषि विज्ञान केन्द्र समन्वयक
वैज्ञानिक डा0 सुरेश कन्नौजिया ने किसानों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं
के बारे में बताया जिसमे नीलगाय एवं अन्य जंगली पशुओं के बचाव के लिए पेड़ो
पर क्लोन यूकोलिप्टस का बाड़ लगाये तथा 4 के बीच मे एक करौंदा का पौधा भी
लगाए। डा. संदीप कुमार ने मशरूम, मधुमक्खी, पालन की जानकारी दी। जिला कृषि
रक्षा अधिकारी आर के राय ने कृषि रक्षा अनुसंधान में डीबीसी योजना, कृषि
रक्षा रसायनों को क्रय करने हेतु लागु है किसान भाई पूरा मुल्य देकर क्रय
करेगेें उनके खाते में अनुदान प्रेषित किया जायेगा। स्प्रेयर मशीन पर्याप्त
मात्रा में 50 प्रतिशत अनुदान दर पर उपलब्ध है। प्र.सीडीओ कमलेश सोनी ने
शासन के निर्देशानुसार किसानो के लिए अपने विभागीय योजनाओं का लाभ
शतप्रतिशत पहुंचाने का निर्देश दिया तथा किसान भाइयों से जैविक खाद का
उपयोग करने की अपील किया। अधि.अभि विद्युत डीसीगुप्ता ने किसानों से
ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत उपलब्धता एवं टाªसंफार्मर, जर्जर तार आदि के
बारे में जानकारी प्राप्त किया। समाधान दिवस पर किसानों ने नहरों में टेल
तक पानी न पहुंचने तथा नहर के पानी का नदियों में, सरकारी नलकूप खराब रहने
तथा पानी कम देने की शिकायत किया जिसपर जिलाधिकारी ने संबन्धित अधिकारीयों
को मौके पर जाकर जॉचकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला
नाबार्ड प्रबन्धक आशीष तिवारी, गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, आदि उपस्थित
रहे। संचालन रमेंश यादव ने किया।
No comments:
Post a Comment