
जौनपुर।
आज विकास भवन में संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मण्डल राजीव वनकटा ने
विकास कार्यो की समीक्षा किया। वर्ष 2015-16 के अपूर्ण इन्दिरा आवासों को
पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वर्ष 2016-17 के प्रधानमंत्री आवास योजना के
लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत व प्रथम किस्त जारी करने का निर्देश दिया। मनरेगा
में मानव दिवस सृजन करना तथा प्रत्येक ग्राम पंचायतों मेें कार्य शुरू
कराना, जीयो टर्निगं करना, आधार सीडिग करना, एनआरएलएम में लक्ष्य के अनुरूप
समूह का गठन रीवालविंग फण्ड, बैंक लिंकेज, आडिट का अनुपालन सुनिश्चित
कराना, समय पश्चात अभिलेखो को बीडिगं कराना, स्टोर का सत्यापन करना, ग्रांट
रजिस्टर के पार्ट थर्ड की अनुपयोगी धनराशि वापस करने का निर्देश दिया।
इस
अवसर पर प्रभारी सीडीओ कमलेश सोनी, डीडीओ दयाराम, पीडी जगदीश त्रिपाठी,
डीसी मनरेगा संजय पाण्डेय, बीडीओ/डिप्टी कलेक्टर ज्योति मौर्या, बीडीओं गण
राजीव शर्मा, रामदरश चौधरी, कमलेश सिंह, मिनाक्षी, देवेन्द्र सिंह,
रमाकान्त सिंह, फुलचन्द्र यादव, रमाशंकर सिंह, सुबास चन्द्र सरोज, रवि
कुमार, सतीश पाण्डेय आदि उपास्थित रहे।
No comments:
Post a Comment