656 कॉलेजों के 5 लाख छात्र देंगे परीक्षा
जौनपुर। 30 जन० -वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्र 2015 -16 की मुख्य परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षाएं 5 मई तक चलेंगी। स्नातक की तीन से और स्नातकोत्तर की 15 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षाएं दो पाली में सुबह 7 :30 से 10 :30 बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा कार्यक्रम में सुधार के लिए कॉलेजों से सुझाव माँगा गया है। किसी भी कॉलेज के प्राचार्य को यदि कोई आपत्ति है तो वह रजिस्ट्रार कार्यालय में आपत्ति या सुझाव दर्ज करा सकते हैं।
तीन फ़रवरी को परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गयी है। बैठक में परीक्षा कार्यक्रम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। परीक्षा अधीक्षक विनोद तिवारी ने बताया की परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा में 5 जनपदो के कुल 656 कॉलेजों के 5 लाख से अधिक छात्र शामिल होगे । जनपद वार परीक्षा केन्द्रों की सूची तैयार हो रही है। परीक्षा समिति की बैठक में केन्द्रों पर संख्या को अंतिम रूप दे दिया जायेगा। बैठक के लिए परीक्षा समिति के सभी सदस्यों को लेटर जारी कर दिया गया है।
जनपद में यू० पी० बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने में 6382 ,कक्ष निरीक्षक किये जायेंगे तैनात
जनपद में कुल परीक्षा केंद्र -329 ,कुल केंद्र व्यवस्थापक -329 ,अति० केंद्र व्यवस्थापक -329 ,परीक्षा कक्ष -3290 ,कक्ष निरीक्षक -6392 ,अवमोचक -658
सहायक -461 ,आन्तरिक सचल दल -06 ,सचल दल-06 ,संवेदनशील केंद्र -11 ,संकलन केंद्र -06
जौनपुर/ जनपद में आगामी 18 फ़रवरी से उ० प्र० बोर्ड की प्रारम्भ होने जा रही मुख्य परीक्षा में जिले के 208899 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
आंकड़े पर गौर करें तो जनपद में इंटरमीडिएट के पंजीकृत 97048 परीक्षार्थियों में 49503 छात्र ,व 47545 छात्राएं शामिल हैं ,वहीं हाईस्कूल के 111851 परीक्षार्थियों में 57767 छात्र एवं 54084 छात्राएं शामिल होंगे।
उ० प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है।