जौनपुर / बदलापुर । अपराध जगत में न तो अपराध की कमी है नतो अपराधी की । किन्तु अपराध पर नियंत्रण करना ही पुलिस की कामयाबी का द्योतक है। मामला थाना बदलापुर से जुडा है । थाना बदलापुर पुलिस नें चोरी की घटना के चौबीस घंटे के भीतर ही चोर सहित बाइक को पकडनें मे कामयाबी हासिल किया है । घटना रविवार अपरान्ह करीब दो बजे की है । ग्राम ऊदपुर गेल्हवा निवासी उमाशंकर पाण्डेय की बाइक हीरोहोन्डा पैसन प्रो नन्दनी स्वीट हाउस के सामनें से चोरी चली गयी । बाइक की चोरी जैसे संज्ञेय अपराध को पुलिस नें ससंजीदगी से लिया । सोमवार को अल सुबह दौरान गश्त बदलापुर के थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय हमराही सिपाहियों के साथ सरोखनपुर गाँव में स्थित नहर की पुलिया पर चक्रमण कर ही रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि रविवार को नन्दनी स्वीट हाउस के सामनें से चोरी गयी पैसन प्रो बाइक नम्बर यूपी ६२ ए एसी २०२५ ऊदपुर गेल्हवा गांव निवासी गोबिन्दा सरोज पुत्र नन्दलाल सरोज घर से बदलापुर की तरफ जा रहा है । थानाध्यक्ष उसी का इन्तजार करनें लगे । इसी दौरान वह पुलिस की गाडी नजदीक देखकर गाडी छोड कर भागनें लगा । थानाध्यक्ष पकज पाण्डेय नें सिपाहियों को उसे पकडनें के लिए ललकारा । पुलिस नें दौडा कर बाइक सहित चोर को पकड लिया । पुलिस नें गिरप्तार चोर का चालान न्यायालय भेज दिया ।
Monday, November 16, 2015
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का चुनाव संपन्न
जौनपुर-उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ उ0प्र0 के जिला मंत्री धनन्जय कुमार दूबे ने बताया कि उ0प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ कलेक्ट्रेट, जौनपुर के जिलाध्यक्ष श्री हमीद अहमद खान को निर्विरोध प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया। जिससे कलेक्टेªट कर्मचारी में हर्ष व्याप्त है। प्रान्तीय उपाध्यक्ष हमीद अहमद खान का कलेक्टेªट स्थिति संघ भवन में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिसमें संघ के जिलामंत्री धनन्जय कुमार दूबे ने कलेक्टेªट संगठन की समस्याओं से प्रान्तीय उपाध्यक्ष को अवगत कराते हुये संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। जिस पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष ने सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बताया कि उनकी समस्याओं को जनपद से लेकर प्रदेश तक अतिशीघ्र निस्तारण कराया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसूरत यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्रा, संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण, विनय कुमार सिंह, अरविन्द मौर्य, दयाराम कन्नौजिया, पुष्पा देवी, पूर्व अध्यक्ष सिरजन राम प्रजापति, विजय कुमार बिन्द आदि लोगों उपस्थित थे।
डीएम ने ली राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक
जौनपुर- जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट अनुश्रवण कक्ष में 18 नवम्बर 2015 को सायं 5:30 बजे से 6:30 बजे तक राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें राजस्व, संग्राह, भूमि सुधार, भूलेख, व अन्य राजस्व कार्यो के सम्बन्ध में समीक्षा होगी। उक्त बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय भाग लेने के निर्देश दिये गये है।
दहेज उत्पीडन की वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
जौनपुर- जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र में मु0अ0सं01050/15 धारा 498A / 306 में वांछित अभियुक्ता अमरावती देवी पत्नी विश्वनाथ चौहान निवासी रामपुर सोइरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर जो काफी दिनो से उक्त मुकदमा में वांछित चल रही थी । आज उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार दुबे को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अमरावती देवी इस समय जलालपुर चौराहे पर कही जाने की फिराक में है अगर सीघ्रता की जाय तो पकडा जा सकता है, इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार दुबे मय हमराही के बदलापुर चौराहे पर पहुच कर आज सुबह समय 09.30 बजे उक्त अभियुक्ता अमरावती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया । थाना स्थानीय से आवश्यक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्ता को सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।
Tuesday, November 10, 2015
बदलापुर में आशिर्वाद बाल स्वास्थ गारंटी योजना प्लाप
जौनपुर/बदलापुर(सवांददाता
) । बदलापुर विकास खण्ड के ग्रामीणांचल में निवास कर रहे हजारों बच्चे
गंभीर कुपोषण से ग्रस्त हैं । कुपोषण के परिणाम स्वरूप उनका शारीरिक एवं
मानसिक व शैक्षिक विकास प्रभावित हो रहा है । कुपोषण का मुख्य कारण पेट मे
कीडे व खून की कमी , तथा संतुलित भोजन की जानकारी न होना एवं सही समय पर
चिकित्सकों द्वारा देख भाल एवं उपचार न हो पाना है ।
इस
स्थित को सुधारने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन के अन्तर्गत
कक्षा एक से कक्षा पाँच तक के चयनित प्राथिमिक विद्यालयों मे चरणवार
स्वास्थ्य कार्यक्रम आरम्भ किया गया है । मिशन के द्वितीय चरण में ग्रामीण
क्षेत्रों के स्कूल जाने एवं न जानें वाले दो से अठारह वर्ष आयु वर्ग के
सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के लिए " आशीर्वाद बाल
स्वास्थ्य गारंटी योजना " की शुरुआत की गयी है । किन्तु सरकार की यह
महत्वाकाँक्षी योजना बदलापुर में प्लाप नजर आ रही है ।मिशन की व्यवस्था के
तहत स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम विजिट के समय चिन्हित छात्र छात्राओं का
स्वास्थ्य परीक्षण कर उसका समुचित इलाज कराएगा । मेडिकल टीम में एक
चिकित्सक एक नर्सिंग स्टाफ तथा एक पराचिकित्सक मौजूद होगा ।मेडिकल टीम
द्वारा विजिट के समय बच्चे का वजन एवं लम्बाई , दृष्टि , नाक , कान गला एवं
दाँत ,त्वचा , मन्द बुद्धि एवं शारीरिक विकलांगता का परीक्षण करना है । इस
दौरान प्रत्येक बच्चे को प्रथम बार पेट के कीडों को मारनें के लिए "
एल्बेन्डाजाँल ४०० मिलीग्राम तथा आयरन टैबलट दिया जाना है । किन्तु सब से
आश्चर्य व चौकानें वाला प्रकरण यह है कि मेडिकल स्वास्थ्य परीक्षण ही नही
बल्कि यह दवाएं भी कागजों में ही सिमट कर रह जा रही है । मिशन के बारे में
तथा दवाओं की उपलब्धता पर हमारे संवाददाता नें सोमवार को पाया कि
एल्बेन्डाजाँल व आयरन एण्ड फोलिक टैबलट्स का तकरीबन आधा दर्जन भरा कार्टून
पिछले छ माह से बदलापुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का शोभा बढा
रहा है । इस प्रकार सरकार की महत्वाकांक्षी " आशिर्वाद बाल स्वास्थ्य
गारंटी योजना " बदलापुर में महज मजाक बना हुआ है । योजना का समुचित
क्रियान्वयन न होनें के कारण सरकार का करोणों रूपया स्वास्थ्य परीक्षण एवं
दवा वितरण के नाम पर पानी की तरह बह रहा है । बदलापुर के स्वास्थ्य महकमा
द्वारा बरती जा रही लापरवाही के बाबत जब जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी से
उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो उनका मोबाइल नही उठा । बदलापुर की एस
डी एम ममता मालवीय से भी इस सम्बन्ध में सम्पर्क बनाया गया तो उनका भी सी
यू जी मोबाइल नही उठा ।
शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘ओ‘ लेवल का कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
जौनपुर - जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेश राय ने बताया कि पिछड़ा
वर्ग कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित पिछड़ा वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे
जीवन यापन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘ओ‘ लेवल का
कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में प्रशिक्षण दिलाया जाना
है, जिस हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस प्रशिक्षण के लिए
(10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। आवेदक की अधिकतम आयु
35 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदक बेरोजगार हो एवं किसी शिक्षण संस्था से
छात्रवृृत्ति न लेता हो। ‘ओ‘ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 01 वर्ष
होगी। इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ड्वैक से मान्यता
प्राप्त कार्यरत संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के
उपरान्त तत्सम्बन्धी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र ड्वैक द्वारा निर्गत किया
जायेगा। इच्छुक पात्र व्यक्ति जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय
ग्रामीण क्षेत्र में रु0 19884.00 तथा शहरी क्षेत्र में रु0 25546.00 से
अधिक न हो, ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी विकास भवन स्थित कार्यालय से निर्धारित
आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर दो प्रतियों में प्रमाणित जाति प्रमाण
पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ दिनांक 30.11.2015
तक जमा कर सकते हैं। उक्त योजनान्तर्गत दिनांक 31.10.2015 तक आवेदन पत्र
आमंत्रित किये गये थे। पर्याप्त संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त न होने के
कारण पुनः उक्त योजना हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि
30.11.2015 तक बढ़ायी जाती है। अस्तु निर्धारित प्रारुप पर आवेदन पत्र दो
प्रतियों में दिनांक 30.11.2015 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जौनपुर
के कार्यालय विकास भवन, प्रथम तल में जमा कर सकते हैं। उसके बाद प्राप्त
आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
कुम्हारो के आगन आज खुद के घरो को रोशन करने के लिये मोहताज
कानपुर
देहात। रोशनी के त्योहार दिवाली पर लोगो के घरो के आगन को रोशनी देने वाले
कुम्हारो के आगन आज खुद के घरो को रोशन करने के लिये मोहताज है। वजह आज के
इस आधुनिक युग में दिवाली जो कि दीपो का त्योहार है उसमें दीपो की जगह
मोमबत्तियों और चाइनीज झालरो ने ले ली। जिसकी वजह से आज रोशनी और खुशी के
इस त्योहार पर कुम्हारो के घर आगन में दीपक की रोशनी होना मुश्किल हो रहा
है। आज घरो में मिट्टी के बने दीपको को जलाने की जगह लोग मोमबत्ती और झालरो
का इस्तेमाल कर रहे है जिसके चलते कुम्हार की चाक नही घूम रही है और चाक न
घूमने के कारण उनकी जिन्दगी भी मानो थम सी गयी है। सरकारे आती जाती रही
लेकिन इनका भला किसे ने नही किया। बस कुछ विशेष मौको पर इनके गमो को याद
करने के बाद लोग इन्हे भूल जाते है। जहां एक ओर पूरा देश रोशनी के त्योहार
पर खुशिया मानायेगा और मिठाई खाये गा और बच्चे पटाखे जलायेगे लेकिन इन
कुम्हारो के घर न तो रोशनी हो गी और ना ही इनके घरो में पटाखो की गूंज
कुम्हारो की चाक जो दिन रात घूमा करती थी वो मानो थम सी गयी है। उनके घरो की हालत बद से बत्तर हो गयी है। कभी पूरा घर दिन रात मेहनत करके मिट्टी के दिये बना कर अपने परिवार को पाला पोसा करता था लेकिन आज उन घरो में सन्नाटा है। दीपो के इस त्योहार में भी कुम्हार खाली बैठा है क्यो कि दीपको को चलन मानो खत्म सा हो गया है जिसके चलते कुम्हार बेरोजगार हो गया है न तो अब उसके पास खाने को है और ना ही बच्चो को पढाने के लिये ।
कुम्हारो की मानो तो उनका कहना है कि ये काम उनके बुजुर्गो का काम है आज कुल्हढ की जगह प्लास्टिक के गिलासो ने ली है दियो की जगह मोमबत्ती और झालरो का चलन हो गया। अब तो बस दिवाली तो बस नाम की ही रह गयी है। मिट्टी के दिये से पूजा होती थी सब खत्म सा हो गया है। सरकार से कोई लाभ नही मिल रहा है सिर्फ वादे करती है सरकार लेकिन हम लोगो के लिये कुछ नही करती है।
प्लास्टिक के उपकरण और चाइनीज झालरो का चलन कम होना चाहिये तभी हम कुम्हारो का भला हो पायेगा। ब्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा
कुम्हारो की चाक जो दिन रात घूमा करती थी वो मानो थम सी गयी है। उनके घरो की हालत बद से बत्तर हो गयी है। कभी पूरा घर दिन रात मेहनत करके मिट्टी के दिये बना कर अपने परिवार को पाला पोसा करता था लेकिन आज उन घरो में सन्नाटा है। दीपो के इस त्योहार में भी कुम्हार खाली बैठा है क्यो कि दीपको को चलन मानो खत्म सा हो गया है जिसके चलते कुम्हार बेरोजगार हो गया है न तो अब उसके पास खाने को है और ना ही बच्चो को पढाने के लिये ।
कुम्हारो की मानो तो उनका कहना है कि ये काम उनके बुजुर्गो का काम है आज कुल्हढ की जगह प्लास्टिक के गिलासो ने ली है दियो की जगह मोमबत्ती और झालरो का चलन हो गया। अब तो बस दिवाली तो बस नाम की ही रह गयी है। मिट्टी के दिये से पूजा होती थी सब खत्म सा हो गया है। सरकार से कोई लाभ नही मिल रहा है सिर्फ वादे करती है सरकार लेकिन हम लोगो के लिये कुछ नही करती है।
प्लास्टिक के उपकरण और चाइनीज झालरो का चलन कम होना चाहिये तभी हम कुम्हारो का भला हो पायेगा। ब्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा
पतंजलि योग समिति ने कर्नल कंसल को दी विदाई
जौनपुर। पतंजलि योग
समिति व भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वावधान में 5 यूपी बटालियन के कर्नल
असित कंसल को सम्मानित करते हुये जनपद के स्मृति चिन्हों को उन्हें प्रदान
करते हुये भावभीनी विदाई दिया। मध्य प्रदेश के इंदौर के लिये स्थानान्तरित
हुये श्री कंसल ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में जनपद के समस्त कैडेटों को
योग की संस्कारशाला में संस्कारित करने के उद्देश्य को बताया। इस दौरान
उपस्थित सभी लोगों ने श्री बंसल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस
अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, अचल हरिमूर्ति, लाल बहादुर
योगी, अरूण शर्मा, प्रताप यादव, सौरभ, रवि प्रकाश, अमित आर्य, डा. धु्रवराज
योगी, डा. हेमंत योगी, सिकन्दर, जगदीश योगी, रामकुमार के अलावा तमाम योग
प्रशिक्षकों की उपस्थिति रही।
Labels:
entertainment,
gajipur,
interview,
jaunpur,
kanpur,
lucknow,
mau,
mumbai,
national,
news,
news flash,
news.jaunpur,
poem,
pratapgarh,
special,
sultanpur,
trending-topics,
video,
wordings
Subscribe to:
Posts (Atom)